Saturday, May 7, 2016

दलित शोषण मुक्ति मंच का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर| प्रिय साथी,   दलित शोषण मुक्ति मंच ( डीएसएमएम) राजस्थान के राज्य संयोजक-मंडल के द्वारा अपने नेतृत्वकारी साथियों को प्रशिक्षित करने के लिये राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण शिविर तथा कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। यह शिविर जोधपुर में 20-23 मई 2016 के दौरान आयोजित किया जा रहा है। शिविर के सफल तथा प्रभावी आयोजन हेतु आपके बहुमूल्य सुझावों,मार्गदर्शन तथा सहयोग की आवश्यकता है।  -दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य-संयोजकमंडल के सभी साथियों को अनिवार्य रूप से शिविर में भाग लेना है। -शिविर में सभी जिलों से दलित शोषण मुक्ति मंच के लिये काम करने वाले तथा जिलों में इंचार्ज साथियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित करने का कष्ट करें । शिविर में भागीदारी का कोटा:-  - जिन जिलों तथा तहसीलों में संयोजक-मंडल बन चुके हैं वहॉ से संयोजक तथा सह-संयोजकों तथा अन्य महत्वपूर्ण साथियों सहित अधिकतम दस (10) साथी भाग ले सकते हैं। -जिन जिलों में अभी संयोजक मंडल नहीं बने हैं ,वहॉ से अधिकतम पॉच (5)  साथी शिविर में भाग ले सकते हैं।  सभी जिलों के साथियों से अपेक्षा है कि वे शिविर में आने वाले साथियों की संख्या और नाम पूर्व में ही राज्य-केन्द्र पर सूचित कर देंगे तो बेहतर होगा। शिविर का विस्तृत फाइनल कार्यक्रम, समय-सारणी तथा शिक्षकों आदि के नाम शीघ्र ही सूचित कर दिये जायेंगे । शिविर हेतु प्रस्तावित विषय तथा शिक्षक निम्नानुसार हैं- 1.- मानव की उत्पत्ति एवं विकास की वैज्ञानिक विवेचना । -समाज की उत्पत्ति एवं विकास की वैज्ञानिक विवेचना ।         शिक्षक:- प्रबीर पुरकायस्थ 2.- भारतीय समाज व्यवस्था में जाति-व्यवस्था की उत्पत्ति एवं विकास का इतिहास एवं प्रक्रिया का विश्लेषण । -जाति-व्यवस्था के ढांचे में शोषक-शासकवर्गों तथा शोषित-पीड़ित वर्गों की स्थिति का अध्ययन और शोषण-मुक्त समाज व्यवस्था के निर्माण के लिये जाति-व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष की आवश्यकता ।                     शिक्षक:- ? 3.-जाति-व्यवस्था के अस्तित्व एवं उसकी निरंतरता में राजनैतिक अर्थशास्त्र की भूमिका (अतीत और वर्तमान) - नवउदारवादी आर्थिक नीतियों का दलित-शोषित वर्गो पर प्रभाव तथा भविष्य के लिये खतरा ।                 शिक्षक:- अशोक धवले 4.- डॉ. भीमराव अम्बेडकर, ज्योतिबा फुले, पेरियार आदि विभिन्न समाज-सुधारकों की विचारधाराओं का सम्यक मूल्यांकन और दिशा । - देश के प्रमुख राजनैतिक दलों के कार्यक्रम तथा उनमें दलितों की स्थिति ।                   शिक्षक:-अशोक धवले 5.- देश तथा राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में दलितों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की तथ्यपरक मीमांसा। ऐतिहासिक कारक,मुद्दे और समाधान के लिये भविष्य का रास्ता।                     शिक्षक:-भंवर मेघवंशी 6.दलित शोषण मुक्ति मंच क्या है? -दलित शोषण मुक्ति मंच क्यों ? -दलित शोषण मुक्ति राजस्थान कैसे करें?   क्या करें?और क्या ना करें?              शिक्षक:- बादल सरोज 7.- दलितों के संवैधानिक अधिकार तथा उनके लिये कानूनी प्रावधानों तथा उनकी क्रियांविति की वास्तविक स्थिति की पड़ताल। - केन्द्र व राज्य सरकार की दलितों के लिये योजनायें तथा उनकी तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी । -संवैधानिक अधिकारों तथा योजनाओं का लाभ आम दलित तक पहुँचाने के लिये संघर्षों की रूपरेखा ।                                 शिक्षक:- ? 8.- राजस्थान में दलित शोषण मुक्ति मंच के हस्तक्षेप, कामकाज तथा संगठन की स्थिति की समीक्षा तथा भविष्य की कार्यनीति। - वार्षिक कार्ययोजना -वार्षिक कलैण्डर - कैडर-पालिसी - बजट - संगठनात्मक । कृपया विषय,शिक्षकों तथा शिविर के संदर्भ में कोई सुझाव हो तो देने का कष्ट करें। शिविर के आयोजन हेतु निर्देशित करें तथा शिक्षकों की शिविर में भागीदारी के लिये भी सहयोग देने का श्रम करें।धन्यवाद। क्रांतिकारी अभिवादन के साथ, आपका साथी किशन मेघवाल(संयोजक) रमेश बैरवा (सह-संयोजक) डॉ.संजय"माधव"(सह-संयोजक) ( दलित शोषण मुक्ति मंच, राजस्थान) सम्पर्क-9414073669

https://plus.google.com/104877325250995599522/posts/NGk5LGESbye?_utm_source=1-2-2

No comments:

Post a Comment