Sunday, June 19, 2016

अखिल भारतीय किसान सभा का राज्य-स्तरीय सैमीनार

      अखिल भारतीय किसान सभा
                  राज्य कमेटी, राजस्थान

प्रिय श्रीमान.......

विषय:- अखिल भारतीय किसान सभा के राज्यस्तरीय सैमीनार में भागीदारी हेतु आमंत्रण-पत्र ।

महोदय,
          विषयांतर्गत निवेदन है कि अखिल भारतीय किसान सभा की राज्य कमेटी के द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय सैमीनार का आयोजन 21-22 जून 2016 को सीकर में किया जा रहा है । सैमीनार में राजस्थान के किसान सभा के राज्य व जिले के  नेतृत्वकारी साथी हिस्सा लेंगे । इस सैमीनार में किसानों के ऊपर लगातार बढ़ते जा रहे हमलों के नीतियों संबंधी एवं अन्य कारकों पर गहन-गंभीर चर्चा-परिचर्चा करके समाधान हेतु संघर्ष की रणनीति तय की जायेगी।
                           देश एवं राज्य के किसानों के लिये महत्वपूर्ण विषयों यथा जमीन,जल,कृषि हेतु सस्ता ऋण,कृषि उत्पादों का लाभकारी भाव आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के प्रावधानों,भूमि अधिग्रहण कानून, दिल्ली -मुम्बई औद्योगिक कॉरीडोर,स्मार्ट सिटी आदि-2 योजनाओं की आड़ में किसानों से खेती की उपजाऊ जमीनों को छीनने की सरकार की नीतियों पर भी चर्चा की जायेगी।
  राजस्थान की मरुभूमि में किसानों एवं किसानी-खेती के विकास के लिये सही रास्ते की पहचान , उस  दिशा में नीतियों को बदलवाने के लियेे संघर्ष को आगे बढा़ने तथा राजस्थान में किसानों के  आंदोलन को आगे बढ़ाने में यह सैमीनार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा ऐसा हमें यकीन है।
महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि सैमीनार में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
                   धन्यवाद सहित,

       अखिल भारतीय किसान सभा
           राज्य कमेटी ,राजस्थान

Thursday, June 9, 2016

Wednesday, June 1, 2016

Take a look at @wikileaks's Tweet: https://twitter.com/wikileaks/status/737813522038575104?s=09