Friday, July 24, 2015

Sunday, July 19, 2015

दलित शोषण मुक्ति मंच, राजस्थान राज्य सम्मेलन

दलितों पर अत्याचार के बुनियादी कारणों की पड़ताल एवं उनके समूल उन्मूलन के लिये एक सशक्त व व्यापक जनांदोलन के निर्माण के लिये "दलित शोषण मुक्ति मंच" के प्रथम राजस्थान राज्य सम्मेलन का आयोजन जयपुर में 25-जुलाई 2015(शनिवार) को किया जा रहा है।
सम्मेलन का उद्घाटन आईडीएस सभागार, झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, कामर्स कॉलेज के पीछे, जयपुर में प्रात:काल-11.00 ब
बजे होगा ।

Friday, July 17, 2015

जयपुर में पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन ।

भाजपा-आरएसएस सरकार के द्वारा शिक्षा पर एक और हमला। जयपुर में हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद करने का षडयंत्र ।एक तरफ निजी क्षेत्र में शिक्षा की नयी-२ दुकानें खोलने में सरकार पुरजोर सॉरी भागीरथी प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर छात्रों व शिक्षकों के हितों के साथ खिलवाड़ करते हुये संस्थाओं को या तो बंद कर रहे हैं या फिर उनके नये संघी नामकरण करने में सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं ।
धन्य हो संघियों किस कदर विचारशून्य और तुच्छ भावनाओं से भरे हुये हैं तुम्हारे संगठन और तुम्हारे तथाकथित नेता।
लोकतांत्रिक संस्थाओं,संगठनों एवं नेताओं के नाम पर कलंक ।

Wednesday, July 15, 2015

भाजपा-आरएसएस सरकार की नीतियों के खिलाफ छात्र-नेताओं का राज्य-कन्वेंशन।

भाजपा-आरएसएस सरकार की शह पर पुलिस प्रशासन की गुन्डागर्दी, छात्र-नेताओं पर झूठे मुकद्दमे बनाने, छात्र-आंदोलन पर दमन के खिलाफ, शिक्षा के निजीकरण-साम्प्रदायिकरण की भाजपा-आरएसएस की नीतियों के खिलाफ, छात्रों एवं आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर निरंतर बढ़ते हमलों के खिलाफ तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा भाजपा-आरएसएस सरकार की आड़ में चलाई जा रही हत्या-हिंसा की घृणित साम्प्रदायिक-जातीय राजनीति के खिलाफ सीकर में श्री कल्याण महाविद्यालय छात्रसंघ द्वारा वर्तमान एवं पूर्व छात्र-नेताओं का राज्य-कन्वेंशन आयोजित किया गया। कन्वेंशन में राज्य भर से सैंकड़ों वर्तमान एवं पूर्व छात्र-नेताओं, छात्रसंघ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जो कि विभिन्न धर्मनिरपेक्ष छात्र-संगठनों से जुड़े रहे हैं ।
कन्वेंशन में केन्द्र व राज्य सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग करते हुये नवउदारवाद की नीतियों के साथ साम्प्रदायिक-जातीय राजनीति के घालमेल के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मंसूबों के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक संघर्ष चलाने का फैसला लिया गया ।
देश व राज्य पर मंडराते अधिनायकवाद के खतरे के खिलाफ छात्रों-नौजवानों के व्यापक जुझारू प्रतिरोध-आंदोलन के निर्माण का संकल्प लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी ।

Wednesday, July 8, 2015

Com.Hetram Beniwal

किसान-मजदूर आंदोलन की मशाल ।