Tuesday, December 22, 2015

Tuesday, December 8, 2015

Sunday, December 6, 2015

Take a look at @CPIM_WESTBENGAL's Tweet: https://twitter.com/CPIM_WESTBENGAL/status/672793669238284288?s=09

Friday, December 4, 2015

https://youtu.be/BFOdOGvjBvA

Wednesday, December 2, 2015

Take a look at @aruns_nambiar's Tweet: https://twitter.com/aruns_nambiar/status/672127566908555265?s=09

Wednesday, November 25, 2015

Take a look at @mtonykurian's Tweet: https://twitter.com/mtonykurian/status/669363935397588992?s=09
Take a look at @mtonykurian's Tweet: https://twitter.com/mtonykurian/status/669365517254180865?s=09
Take a look at @ibnlive's Tweet: https://twitter.com/ibnlive/status/668481293366067200?s=09
Take a look at @SFI_WestBengal's Tweet: https://twitter.com/SFI_WestBengal/status/668463863394906113?s=09

Friday, August 21, 2015

नगर निकायों के चुनाव

भाजपा-आरएसएस राज में प्रदेश में 129 निकायो में हुए चुनावों में भले ही राज्य स्तर पर भाजपा ज्यादा बोर्डो पर जीत का परचम फहराने का दावा कर रही हो। लेकिन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के गृह क्षेत्र झालावाड में भाजपा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इस जिले में झालावाड नगर परिषद में कांग्रेस ने 20 सीटे जीतकर बोर्ड में बहुमत साबित कर दिया जबकि भाजपा को 15 सीटों पर संतोष करना पडा बारां,अन्ता, धौलपुर(वसुंधरा का गृहक्षेत्र), करौली में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा।
       15 नगरपरिषदो में से 10 में कांग्रेस को बढत मिली है,अजमेर नगर निगम में भाजपा बामुश्किल 60 मेंसे 31 सीट जीती है वहा के. दोनो विधायक मन्त्री है सांसद केन्द्र में मन्त्री है कमोबेश यही स्थिति पूरे प्रदेश की है।
कई निकायों जैसे उदयपुर के भिण्डर आदि स्थानों पर तो सत्ता-मद में चूर भाजपा-आरएसएस को बेहद शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है जहां उसके ज्यादातर प्रत्याशियों की तो जमानत ही जब्त हो गयी और खाता भी नहीं खिला ।
हर जिले में बड़ी संख्या में जीतकर आये निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या से यह स्पष्ट है कि राज्य की जनता विकल्प की तलाश में है और जहॉ भी उसे यह उपयुक्त विकल्प मिला है जनता ने उसे भरपूर समर्थन देकर विजयी बनाया है ।
  वोट प्रतिशत में 00.86% यानि 1 % से कम का अन्तर है. लोकसभा चुनाव में 26 % का अन्तर था। 
          बीजेपी सत्ता में है और प्रदेश के दो तिहाई लोगो ने भाजपा-आरएसएस सरकार के खिलाफ मतदान किया है,परंतु कांग्रेस को विपक्ष में होने तथा जनता में सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी होने के बावजूद भी जनता के द्वारा समर्थन ना मिलने से यह स्पष्ट है कि जनता कांग्रेस द्वारा निभाई जा रही विपक्ष की भूमिका से भी संतुष्ट नहीं है।
ये चुनाव-परिणाम भाजपा एवं कांग्रेस दोनों के लिए चिन्ता व चिन्तन का विषय हैं।
          भाजपा-आरएसएस की वसुंधरा राजे सिंधिया सरकार ने सत्ता सम्भालते ही सबसे स्थानीय निकायों एवम पंचायती राज व्यवस्था में व्यापक लोकतांत्रिक अधिकारों तथा प्रक्रियाओं पर खुलेआम हमला बोलते हुये उसे कमजोर व सीमित करने का काम किया है। पूर्व में लागू प्रत्यक्ष चुनाव-प्रणाली से चुनाव होते तो निश्चित रूप से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता । पुन: इस अप्रत्यक्ष चुनाव-प्रणाली को लागू करके भाजपा-आरएसएस सरकार ने स्थानीय निकायों एवम पंचायती राज में खरीद-फरोख्त, बाड़ेबंदी जैसी कुप्रथाओं को प्रारम्भ कर धनबल-बाहुबल धारकों का लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा सुनिश्चित कर दिया है । इसके अलावा शिक्षा, बच्चों, शौचालयों जैसे प्रावधानों को बलात थोपने से भी जनता के एक बहुत बड़े सबसे गरीब-गुरवा शोषित-पीड़ित तबके को तो पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ही निकाल कर बाहर फेंक दिया है ।
     सबसे बड़े आश्चर्य और अफसोस की बात तो यह है कि भाजपा-आरएसएस सरकार लोकतंत्र पर  ये हमले करती रही सीमित करती रही परंतु राज्य के मुख्य विपक्ष-दल कांग्रेस ने इसे रोकने के लिये कोई प्रयास तक नहीं किया आखिर क्यों? ये यक्ष प्रश्न आज जनता के जेहन में तो है ही और कांग्रेस को भी इस जनविरोधी कदम का विरोध ना करने का राजनैतिक मूल्य तो चुकाना ही होगा ।
       राजस्थान की जनता आज विकल्पहीनता की स्थिति से दो-चार होती हुई दोनों शोषक-वर्गों की हितैषी आमजन विरोधी नीतियों की राजनीति करने वाली पार्टियों के बीच फुटबाल बनने को मजबूर है ।
                     ठोस विकल्प, विश्वसनीय ठोस राजनैतिक विकल्प यदि राज्य में मौजूद हो तो जनता इन दोनों ही दलों से आज़िज़ आ चुकी है ,इन चुनाव परिणामों के द्वारा एक बार पुन:राज्य की जनता ने वैकल्पिक राजनीति की बात करने वालों तथा उसके लिये संघर्ष करने वालों को दिया है ।

Monday, August 17, 2015

जयपुर में एसएफआई की मीटिंग ।

जयपुर में स्टूडेण्टस् फेडरेशन ऑफ इंडिया ने छात्रसंघ चुनावों के लिये आज राजस्थान विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ-अध्यक्ष पद हेतु अर्जुन बाजिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया ।
     इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह पार्क में विशाल छात्रसभा का आयोजन किया गया ।सभा को एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राज्य-महासचिव डॉ.संजय"माधव " ने सम्बोधित करते हुये विश्वविद्यालयों को वैचारिक संघर्षों का केन्द्र बताते हुये विश्वविद्यालयों में एसएफआई के संगठन को मजबूत तथा सक्रिय करने की जरूरत पर जोर दिया। वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों में जब भाजपा-आरएसएस की सरकारें नवउदारवाद तथा साम्प्रदायिक-जातिवादी ध्रुवीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाने में सत्ता की मशीनरी का दुरुपयोग करते हुये कार्पोरेट घरानों तथा पूंजीपतियों की लूट का मार्ग प्रशस्त कर रही है। उसे इन नीतियों की मार से बर्बाद हो रहे उन करोड़ों किसान-मजदूर परिवारों की ,जिनके हम लोग हिस्से हैं,लेशमात्र भी परवाह नहीं है ।अत: आज देश के तमाम देशभक्त छात्र-युवाओं के समक्ष एसएफआई जैसे क्रांतिकारी छात्र-संगठन के साथ जुड़कर अपने अधिकारों के लिये संघर्षों के अलावा कोई दूसरा रास्ता है ही नहीं । डॉ.माधव ने परिसर के अंदर और परिसर के बाहर भी जनता के तमाम संघर्षरत जनता के संघर्षों को सहयोग व समर्थन देने का आह्वान किया ।

Tuesday, August 4, 2015

दलित शोषण मुक्ति मंच, राजस्थान का प्रथम राज्य-सम्मेलन जयपुर में २५-जुलाई को जयपुर में सम्पन्न हुआ ।सम्मेलन का एलबम ।

दलित शोषण मुक्ति मंच, राजस्थान का प्रथम राज्य-सम्मेलन जयपुर में २५-जुलाई को जयपुर में सम्पन्न हुआ ।सम्मेलन का एलबम ।

Monday, August 3, 2015

दलित शोषण मुक्ति मंच, राजस्थान का प्रथम राज्य-सम्मेलन ।

दलित शोषण मुक्ति मंच, राजस्थान का प्रथम राज्य-सम्मेलन, आईडीएस, जचपुर में जारी । प्रसिद्ध विचारक, मजदूर नेता तथा दलित शोषण मुक्ति मंच के संस्थापक सदस्य बादल सरोज ने उद्घाटन किया।

Friday, July 24, 2015

Sunday, July 19, 2015

दलित शोषण मुक्ति मंच, राजस्थान राज्य सम्मेलन

दलितों पर अत्याचार के बुनियादी कारणों की पड़ताल एवं उनके समूल उन्मूलन के लिये एक सशक्त व व्यापक जनांदोलन के निर्माण के लिये "दलित शोषण मुक्ति मंच" के प्रथम राजस्थान राज्य सम्मेलन का आयोजन जयपुर में 25-जुलाई 2015(शनिवार) को किया जा रहा है।
सम्मेलन का उद्घाटन आईडीएस सभागार, झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, कामर्स कॉलेज के पीछे, जयपुर में प्रात:काल-11.00 ब
बजे होगा ।

Friday, July 17, 2015

जयपुर में पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन ।

भाजपा-आरएसएस सरकार के द्वारा शिक्षा पर एक और हमला। जयपुर में हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद करने का षडयंत्र ।एक तरफ निजी क्षेत्र में शिक्षा की नयी-२ दुकानें खोलने में सरकार पुरजोर सॉरी भागीरथी प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर छात्रों व शिक्षकों के हितों के साथ खिलवाड़ करते हुये संस्थाओं को या तो बंद कर रहे हैं या फिर उनके नये संघी नामकरण करने में सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं ।
धन्य हो संघियों किस कदर विचारशून्य और तुच्छ भावनाओं से भरे हुये हैं तुम्हारे संगठन और तुम्हारे तथाकथित नेता।
लोकतांत्रिक संस्थाओं,संगठनों एवं नेताओं के नाम पर कलंक ।

Wednesday, July 15, 2015

भाजपा-आरएसएस सरकार की नीतियों के खिलाफ छात्र-नेताओं का राज्य-कन्वेंशन।

भाजपा-आरएसएस सरकार की शह पर पुलिस प्रशासन की गुन्डागर्दी, छात्र-नेताओं पर झूठे मुकद्दमे बनाने, छात्र-आंदोलन पर दमन के खिलाफ, शिक्षा के निजीकरण-साम्प्रदायिकरण की भाजपा-आरएसएस की नीतियों के खिलाफ, छात्रों एवं आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर निरंतर बढ़ते हमलों के खिलाफ तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा भाजपा-आरएसएस सरकार की आड़ में चलाई जा रही हत्या-हिंसा की घृणित साम्प्रदायिक-जातीय राजनीति के खिलाफ सीकर में श्री कल्याण महाविद्यालय छात्रसंघ द्वारा वर्तमान एवं पूर्व छात्र-नेताओं का राज्य-कन्वेंशन आयोजित किया गया। कन्वेंशन में राज्य भर से सैंकड़ों वर्तमान एवं पूर्व छात्र-नेताओं, छात्रसंघ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जो कि विभिन्न धर्मनिरपेक्ष छात्र-संगठनों से जुड़े रहे हैं ।
कन्वेंशन में केन्द्र व राज्य सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग करते हुये नवउदारवाद की नीतियों के साथ साम्प्रदायिक-जातीय राजनीति के घालमेल के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मंसूबों के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक संघर्ष चलाने का फैसला लिया गया ।
देश व राज्य पर मंडराते अधिनायकवाद के खतरे के खिलाफ छात्रों-नौजवानों के व्यापक जुझारू प्रतिरोध-आंदोलन के निर्माण का संकल्प लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी ।