Friday, July 17, 2015

जयपुर में पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन ।

भाजपा-आरएसएस सरकार के द्वारा शिक्षा पर एक और हमला। जयपुर में हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद करने का षडयंत्र ।एक तरफ निजी क्षेत्र में शिक्षा की नयी-२ दुकानें खोलने में सरकार पुरजोर सॉरी भागीरथी प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर छात्रों व शिक्षकों के हितों के साथ खिलवाड़ करते हुये संस्थाओं को या तो बंद कर रहे हैं या फिर उनके नये संघी नामकरण करने में सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं ।
धन्य हो संघियों किस कदर विचारशून्य और तुच्छ भावनाओं से भरे हुये हैं तुम्हारे संगठन और तुम्हारे तथाकथित नेता।
लोकतांत्रिक संस्थाओं,संगठनों एवं नेताओं के नाम पर कलंक ।

No comments:

Post a Comment